CCC Back Exam Question Paper 2 January 2021



 Q. 1. निम्न में से कौन सा 'कंप्यूटर क्लासिफिकेशन' नहीं है?

a) मिनी कंप्यूटर
b) नोटबुक कंप्यूटर
c) मेनफ्रेम कंप्यूटर
d) मैक्स फ्रेम कंप्यूटर

Ans: d)

Q. 2. आप चित्रों के साथ पूरे वेबपेज को सेव अर्थात सहेजना चाहते हैं तो निम्न में से किस विकल्प का उपयोग करना सही है?
a) Web page HTML only 
b) Webpage complete 
c) Text file 
d) All file

Ans: b)

Q. 3. भारत में पब्लिक सेक्टर में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
a) आरबीआई 
b) आईसीआईसीआई 
c) पीएनबी
d) एसबीआई

Ans: d)

Q. 4. IIS का पूरा नाम क्या है?
a) Internet Information Services 
b) Internet Information System 
c) Information Internet Service 
d) None of these

Ans: a)

Q. 5. ट्विटर ट्रेंडिंग विषय वह हैं, जो-
a) सीईओ द्वारा चर्चा की जा रही है 
b) उपयोगकर्ता द्वारा लिखा जा रहा है 
c) उपयोगकर्ताओं द्वारा चर्चा की जा रही है 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: c)

Q. 6. 22 वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन, 2019 कहां पर आयोजित किया गया था?
a) हिमाचल प्रदेश 
b) शिलांग 
c) दिल्ली 
d) आंध्र प्रदेश

Ans: b)

Q. 7. निम्नलिखित में से कौन सा कीवर्ड, कमांड द्वारा समर्थित नहीं है?
a) Now
b) Noon
c) Evening
d) Now

Ans: c)

Q. 8. किसी तस्वीर के अंदर जानकारी छिपाने के लिए निम्न में से किस तकनीक का उपयोग किया जा सकता है?
a) Rootkits 
b) Stenography 
c) Bitmapping 
d) Image-rendering

Ans: b)

Q. 9. निम्न में से कौन सा लिब्रे ऑफिस राइटर का डिफॉल्ट फोंट नेम स्टाइल होता है?
a) Trebuchet MS (Body) 
b) Calibri 
c) Mangal (Body CS) 
d) Libreation Serif

Ans: d)

Q. 10. मास्टर हेंड-आउट द्वारा परिभाषित किया गया है?
a) Layout of slide 
b) Layout of handout 
c) Slide transition 
d) Slide formatting

Ans: b)

Q. 11. 'फ्री सॉफ्टवेयर फाउंडेशन' के फाउंडर कौन है?
a) Linus Torvalds 
b) Dennis Ritchie 
c) Ken Thompson 
d) Richard Stallman

Ans: d)

Q. 12. यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर अर्थात URL का तात्पर्य है?
a) शब्द का उपयोग वस्तुओं का वर्णन करने के लिए किया जाता है 
b) वेब पर संसाधन का पता 
c) शब्द का उपयोग वेबसाइट का वर्णन करने के लिए किया जाता है 
d) शब्द का उपयोग ऑनलाइन प्रोग्राम प्राप्त करने के लिए किया जाता है

Ans: b)

Q. 13. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर खतरे का एक वर्ग है?
a) Stalking 
b) Yeggi 
c) Phishing
d) Dos Attack

Ans: d)

Q. 14. ₹500 के नोट का आकार कितना होता है?
a) 66*150 mm2
b) 66*146 mm2
c) 66*135 mm2
d) 66*130 mm2

Ans: a)

Q. 15. निम्नलिखित में से कौन सा C2C ई-कॉमर्स है?
a) लिंकडइन
b) अलीबाबा
c) क्विकर
d) फेसबुक

Ans: c)

Q. 16. On-Demand (ODMR) मेल रिले क्या है?
a) SMTP सिक्योरिटी प्रोटोकोल
b) वेब पेज के लिए प्रोटोकॉल
c) SMTP एक्सटेंशन 
d) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल

Ans: c)

Q. 17. मूल प्रक्रिया से बाहर निकलने से पहले समाप्त होने वाली प्रक्रिया के रूप में निम्न में से किसे जाना जाता है?
a) Child 
b) Exit 
c) Orphan 
d) Zombie

Ans: a)

Q. 18. विभिन्न कंप्यूटर सिस्टम के प्रसंस्करण की गति की तुलना के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है?
a) MIPS
b) CFPS
c) MPG
d) EFPS

Ans: a)

Q. 19. निम्नलिखित में से कौन सी सुविधा वर्तमान में AEPS में मौजूद नहीं है?
a) Virtual card creation 
b) Balance check 
c) Cash withdrawal 
d) Dash deposit

Ans: a)

Q. 20. निम्न में से कौन सी एप्लीकेशन पासपोर्ट से संबंधित है?
a) Seva passport 
b) Passport seva 
c) ePassport
d) None

Ans: b)

Q. 21. निम्न में से किसके द्वारा एकाधिक डेस्कटॉप बनाए जा सकते हैं?
a) Taskbar icon 
b) Store icon 
c) Task view icon 
d) Task review icon

Ans: c)

Q. 22. Save As करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) F6
b) F8
c) F10
d) F12

Ans: d)

Q. 23. निम्नलिखित में से पेज मार्जिन का उदाहरण नहीं है?
a) Top
b) Center
c) Left 
d) Right

Ans: a)

Q. 24. 'रुपया' नामक शब्द किस भाषा से लिया गया है?
a) अरबी भाषा
b) हिंदी भाषा
c) उर्दू भाषा
d) संस्कृत भाषा

Ans: d)

Q. 25. निम्न में से कौन सा आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) का हिस्सा नहीं है?
a) Augmentation 
b) Sensor feedback 
c) Immersion 
d) Interactivity

Ans: a)

Q. 26. RSS का पूरा नाम क्या होता है?
a) Running story space 
b) Really simple syndication
c) Reading social style 
d) Realistic Standards System

Ans: b)

Q. 27. पेज नंबर, स्टेटस बार में कहां पर दिखाई देता है?
a) बाएं तरफ 
b) दाएं तरफ 
c) बीच में 
d) इनमें से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 28. क्रिप्टोग्राफी से आशय है?
a) Data encryption 
b) Data hiding 
c) Data printing 
d) Data sharing

Ans: a)

Q. 29. निम्नलिखित में से किस आइकन पर क्लिक करके कंप्यूटर को लॉक किया जा सकता है?
a) यूज़र आइकन 
b) रीस्टार्ट आइकन
c) टास्क व्यू आइकन 
d) पीपल आइकन

Ans: a)

Q. 30. निम्नलिखित में से कौन सा केबल हाई स्पीड इंटरनेट पर काम करता है?
a) ट्विस्टेड पैर केबल
b) फाइबर केबल
c) कोएक्सियल केबल 
d) ऑप्टिकल फाइबर केबल

Ans: d)

Q. 31. एक आईपी पता कितने Bits का होता है?
a) 16 bits
b) 32 bits
c) 64 bits
d) 128 bits

Ans: b)

Q. 32. IMEI में कितने डिजिट के कोड पाए जाते हैं?
a) 9
b) 10
c) 15
d) 12
d) 13

Ans: c)

Q. 33. कर्सर के बाई और के अक्षरों को हटाने के लिए निम्न में से किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है? 
a) बैकस्पेस 
b) डिलीट कुंजी 
c) Ctrl + A
d) इनमें से कोई नहीं 

Ans: a)

Q. 34. निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन का उदाहरण नहीं है?
a) गूगल
b) विंडोस
c) याहू
d) बिंग

Ans: b)

Q. 35. टेबल टूल बार में कितने Section पाए जाते हैं?
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8

Ans: d)

Q. 36. इथरनेट केबल का इस्तेमाल कहां पर होता है?
a) लोकल एरिया नेटवर्क 
b) मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क 
c) वाइड एरिया नेटवर्क में 
d) निम्न में से कोई नहीं

Ans: a)

Q. 37. IMF का पूरा नाम International Monetary Fund है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 38. क्यूआर कोड और बारकोड दोनों एक समान होते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 39. 'प्रधानमंत्री सिंचाई योजना' पानी और सिंचाई के लिए केंद्र सरकार के द्वारा बनाई गई एक योजना है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 40. विंडोज 10 में Child Parent Safety नामक फीचर होता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 41. ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की आईआरसीटीसी वेबसाइट प्रतिदिन भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 से 12:00 तक बंद रहती है?
a) True
b) False

Ans: b)

Q. 42. चाटबॉट वर्चुअल एजेंट होते हैं जो ग्राहकों के सवालों का जवाब वास्तविक समय में दे सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 43. क्लाइंट पीसी से सर्वर कंप्यूटर पर सूचना भेजना 'अपलोडिंग' कहलाता है?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 44. मोहक विज्ञापन (Enticing Ads) पर क्लिक करने से आप परेशानी में पड़ सकते हैं?
a) True
b) False

Ans: a)

Q. 45. नई चेक बुक प्राप्त करने का अनुरोध नेट बैंकिंग के माध्यम से नहीं किया जा सकता?
a) True
b) False

Ans: b)

0 Comments